दक्षिण रेलवे में होगी भर्ती- 8वीं, 10वीं व 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

दक्षिण रेलवे में कुल 146 विभिन्न ट्रेड्स में पदों के लिए आवेदन आमन्त्रित किए है.इस भर्ती के लिए योग्य और इक्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें. इन पदों के लिए 8वीं, 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गई जानकारी को भली- भांति पढ़ें.

पदों का विवरण :  पदों का नाम :एक्ट/ट्रेड एप्रेंटिस- 146 Posts ट्रेड्स का नाम : • फिटर • टर्नर • मशीनिस्ट • वेल्डर • इलेक्ट्रीशियन • मेकेनिक डीजल • कारपेंटर • मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन पात्रता-मानदंड :  शैक्षिक योग्यता : • फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट और अन्य : 10वीं कक्षा उत्तीर्ण. • वेल्डर और कारपेंटर : VIIIवीं कक्षा उत्तीर्ण. • मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन : 12वीं कक्षा उत्तीर्ण.

चयन-प्रक्रिया : अभ्यर्थियों का चयन संगठन द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा/साक्षात्कार में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें : पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में पूर्ण बायोडाटा के साथ आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र वर्कशॉप कार्मिक अधिकारी,मुख्य वर्कशॉप प्रबंधक का कार्यालय,सिग्नलऔर टेलीकम्यूनिकेशन वर्कशॉप, दक्षिण रेलवे-पोडानौर, कोयम्बटूर जिला, तमिलनाडु- 641023 के पते पर भेज सकते हैं.

रेलवे ने ग्रुप 'सी', तत्कालीन ग्रुप डी पदों के लिए निकाली वैकेंसी

17572 शिक्षक पदों पर होगी भर्ती

 

Related News