फिल्म जगत में करियर बनाने की हो चाह तो आपके लिए है एक बेहतर संस्थान

कॉलेज का नाम-सत्यजीत राय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान कॉलेज का विवरण- सत्यजीत राय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान कोलकत्ता में स्थित है, जिसकी स्थापना सन् 1995 में हुई थी. यहां फिल्म मेकिंग का कोर्स कराया जाता है. यह एक स्वायत्त संस्थान है, जिसका पालन-पोषण सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा किया जाता है.

कॉलेज का पता पता- E.M. बायपास रोड, P.O Panchasayar, कलकत्ता-700094 ईमेल- [email protected]/* */ वेबसाइट- www.srfti.ac.in

सत्यजीत राय फिल्म एवं टेलिविजन में निम्नलिखित कोर्स कराए जाते है-

कोर्स का नाम- पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन सिनेमा कोर्स का विवरण- यह तीन साल का फुल टाइम कोर्स है. इस कोर्स में छात्रों को फिल्म मेकिंग, निर्देशन, स्क्रीन प्ले राइटिंग, सिनेमेटोग्राफी, साइंड रिकॉर्डिंग, डिजाइन और संपादन के क्षेत्र में प्रतिबद्ध बनाया जाता है. कोर्स के दौरान छात्रों के लिए वर्कशॉप आयोजित की जाती हैं. कोर्स का माध्यम अंग्रेजी है. सीटे- 60 योग्यता- एडमिशन के लिए स्टूडेंट के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है. साउंड रिकॉर्डिंग के लिए छात्र के पास 12वीं में फिजिक्स होनी चाहिए.

क्या आप भी एक्टिंग में बनाना चाहते है अपना करियर

12वीं के बाद करें साइंस के ये कोर्स और बनाएं अपने करियर को बेहतर

University of Calcutta में आई वैकेंसी करें अप्लाई

CBSE Board Exam :अगले वर्ष फरवरी से ही शुरू हो जायेगें 10वीं-12वीं के एग्जाम

 

Related News