1700 क्लर्क पदों पर होगी भर्ती, जल्द करें आवेदन

राजस्थान हाईकोर्ट ने लोअर डिविजनल क्लर्क (एडीसी) के 1700 पदों पर भर्ती करेगा. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मार्च, 2017 है. केवल एनसीसी कैडेट इंस्ट्रक्टर्स, एक्स-प्रिजनर और स्पोर्ट्समैन कैटेगरी के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार ही ऑफलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं.अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गई लिंक के माध्यम से विज्ञापन देखें.

योग्यता इस वैकेंसी के लिए किसी भी विषय से 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार के पास कंप्यूटर से संबंधित निम्निलिखित योग्यता भी होनी चाहिए-  - डोएक का O या हायर लेवल सर्टिफिकेट या  - सीओपीए /डीपीसीएस सर्टिफिकेट  - कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा - कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में डिप्लोमा  - आरएससीआईटी - कंप्यूटर साइंस विषय के साथ 12वीं 

आयु -सीमा - उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष हो और अधिकतम 35 वर्ष हो. आयु की गणना 18 मार्च, 2017 से की जाएगी. 

चयन के बाद प्रोबेशनर ट्रेनी अवधि के दौरान 8910 रुपये प्रतिमाह मिलेगा. दो वर्ष के बाद रनिंग पे बैंड- 1 वेतनमान 5200-20200 ग्रेड पे-2400 देय होगा.

ऑनलाइन फीस भरने की अंतिम तिथि 21 मार्च, 2017 है. 

अधिक जानकारी के लिए लिंक - http://hcraj.nic.in/ldc2017.aspx

NRHM में स्टाफ नर्स पदों पर भर्ती के लिए 23 फरवरी आवेदन करने की अंतिम तिथि

आरआरबी का फैसला - रेलवे में नौकरी के लिए अब आधार नंबर हुआ अनिवार्य

 

Related News