राजस्थान उच्च न्यायालय-ट्रांसलेटर के पदों पर आई वैकेंसी

आपके लिए जॉब का एक  राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर ने ट्रांसलेटर के पदों पर भर्ती के लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं. पात्र उम्मीदवार 4 अप्रैल, 2017 तक सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन भेज सकते हैं.

पद का नाम-ट्रांसलेटर पदों की कुल संख्या-15 पद शैक्षिक योग्यता एवं आवश्यक अनुभव- उम्मीदवार ने किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो विधि स्नातक को प्राथमिकता दी जायेगी. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देखें. आयु सीमा-18 -35 वर्ष. सभी आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.

वेतन- राजस्थान उच्च न्यायालय में ट्रांसलेटर के पद के लिए वेतनमान-दो वर्ष के प्रोबेशनरी पीरियड में-रु. 14660/- कुल प्रतिमाह प्रोबेशनरी पीरियड सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद-रु. 9300-34800/- रु.4200/- ग्रेड वेतन

आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग-रु. 100/-, ओबीसी/ एसबीसी-रु. 100/- अन्य सभी अराक्षित वर्ग-रु. 25/- चयन प्रक्रिया-उम्मीदवारों का चयन अंग्रेजी/ हिंदी ट्रांसलेशन की लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.

आवेदन कैसे करें- पात्र उम्मीदवार राजस्थान उच्च न्यायालय की वेबसाइट http-//www.hcraj.nic.in पर दिए गए आवेदन फॉर्म को भरकर, सभी आवश्यक दस्तावेजों और आवेदन शुल्क के साथ 4.4.2017 को कार्यकाल के समय तक रजिस्ट्रार (परीक्षा), राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर के पते पर भेज सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए लिंक - http-//hcraj.nic.in/recruitment/adv_translator2017.pdf

UCIL में मैनेजर, ट्रेनी व अन्य पदों पर होगी भर्ती ,जल्द ही करें आवेदन

ONGC लिमिटेड में होने वाली बहर्टीके लिए करें अप्लाई

 

Related News