पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में आई वैकेंसी के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू

PGCIL job recruitment 2017 :पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने फील्ड इंजीनियर एवं सुपरवाइजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी समय पर आवेदन करें.आवेदन करने से पहले आप भर्ती से संबंधित समस्त जानकारी के लिए जारी की गई लिंक पर जाएं -

शैक्षिक योग्यता - डिप्लोमा / बी.ई. / बी.टेक. / बी.एससी. (इंजीनियरिंग) / एएमआईई 1 साल का एक्सपीरियंस अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.

पदों का विवरण कुछ इस तरह से - रिक्त पदों की संख्या - 13 पद रिक्त पदों का नाम - 1. फील्ड इंजीनियर (Field Engineer) 2. फील्ड सुपरवाइजर (Field Supervisor) आवेदन करने की तिथि - 14-06-2017 से 24-06-2017 आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 24-06-2017 के अनुसार 29 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, रिटेन / स्क्रीनिंग टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा. सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है - पोस्ट 1 - 30,000 (1st Year) / 33,000 (2nd Year) /- रुपये पोस्ट 3 - 23,000 (1st Year) / 25,000 (2nd Year) /- रुपये

अधिक जानकारी के लिए लिंक - https://www.powergridindia.com/sites/default/files/Detailed advt_Railways - wrts2_0.pdf

लॉ क्लर्क पदों पर आई वैकेंसी के लिए जल्द करें अप्लाई

डाटा एंट्री ऑपरेटर के बहुत से पदों पर निकली वैकेंसी

HNL Jobs Recruitment :बहुत से पदों पर होगी भर्ती

चंडीगढ़ राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में होगीं भर्तियां

 

Related News