पतंजलि में फिर से होगी भर्ती - ग्रामोद्योग न्यास के फीड सप्लीमेंट के महावितरक के लिए करें आवेदन

आपके लिए फिर से एक बेहतर जॉब पाने का अवसर आया है. आपके लिए पतंजलि ग्रामोद्योग न्यास के फीड सप्लीमेंट के महावितरक हेतु आवेदन आंमित्रत किए गए है. इस भर्ती में अपनी भागीदारी देने के लिए इच्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें. आवेदन से सम्बन्धित समस्त जानकारी नीचे दी गई लिंक से प्राप्त कर सकते है.

बताया जा रहा है की पंतजलि ग्रामोद्योग का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों का क्रय एंव विक्रय, विनिमय सहयोग, कच्चे माल का संग्रह तथा आधुनिक साधन सामग्री की व्यवस्था आदि करना. पशुपालन को सम्पूर्ण व्यवसाय के रूप में अपनाकर ग्रामीणो की आर्थिक प्रगति के साथ-साथ देश में गौ-वंश की रक्षा करने हेतु ट्रस्ट की और से पशु पोषण एंव स्वास्थ्य प्रभाग की शुरुआत की गई है. दूध देने वाले पशुओं को शास्त्रेक्त ( वैज्ञानिक ) एंव संतुलित पशु आहार ( ऐसा पशु आहार जो स्थानीय पशु की जरुरत पूरी कर सके ) के साथ फीड सप्लीमेंट (जड़ी बूटी युक्त कैल्शियम आदि ) तथा पशुओं की आयुर्वेदिक दवाइयों को उपलब्ध कराना है. साथ ही साथ इस क्षेत्र में और भी विकाश कार्य किए जायेगें.

इस तरह से करें आवेदन- आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप के साथ भरें और नीचे दिए गए पते पर भेजें 

पता - पतंजलि ग्रामोधोग न्यास, ग्राम-बहादुरपुर सैनी, पी.ओ.-दौलतपुर, बहादराबाद, हरिद्वार-249405। ईमेल भी कर सकते हैं- ई मेल- [email protected] अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं - http://patanjaligramodhyognyas.com/company-profile.aspx   आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://patanjaligramodhyognyas.com/downloads/s-d-form-patanjali-gramodhyog-nyas.pdf

पतंजलि में 8097 पदों पर भर्ती ,10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट करें अप्लाई

रेलवे विभाग में आई इन पांच भर्तियों ले लिए जल्द ही करें अप्लाई

 

Related News