OSHB Recruitment -उड़ीसा स्टेट हाउसिंग बोर्ड में निकली वैकेंसी

उड़ीसा स्टेट हाउसिंग बोर्ड ने प्रोजेक्ट इंजीनियर पदों पर भर्ती के आवेदन मागें है. इस भर्ती में अपनी उम्मीदवारी देने के लिए जो भी उम्मीदवार इक्छुक है वे अपना आवेदन समय पर करें आवेदन करने से पूर्व आप भर्ती के लिए दिए गए समस्त नियम और निर्देशों को विज्ञापन के माध्यम से पढ़ लें.

शैक्षिक योग्यता - डिप्लोमा / डिग्री (सिविल इंजीनियरिंग) अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं. रिक्त पदों की संख्या - 06 पद रिक्त पदों का नाम - असिस्टेंट प्रोजेक्ट इंजीनियर (Assistant Project Engineer - P.H.) जूनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर (Junior Project Engineer - P.H) जूनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर (Junior Project Engineer - Civil)

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 31-03-2017 आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 01-01-2017 के अनुसार 21-32 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए. इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट / वायवा वायस टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार उम्मीदवार का चयन किया जाएगा. आवेदन की फीस क्या होगी - आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 500 /- रहेगी.अधिक जानकारी के लिए आप विज्ञापन देखें.

अधिक जानकारी के लिए लिंक- http://oshb.org/wp-content/uploads/2017/03/merged_document_6.pdf

जूनियर रेसिडेंट पदों पर जॉब पाने का एक सुनहरा अवसर

बैंक ,एसएससी, रेलवे की परीक्षाओं में शामिल होना चाहते है तो अवश्य पढ़ें

GMC Uttarakhand :गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज उत्तराखंड में होगी भर्ती

 

Related News