राष्ट्रीय वांतरिक्ष प्रयोगशालाएं -टेक्निकल असिस्टेंट एवं ऑफिसर पदों पर होगीं भर्तियां

NAL बैंगलोर, कर्नाटक -राष्ट्रीय वांतरिक्ष प्रयोगशालाएं ने टेक्निकल असिस्टेंट एवं ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मागें है. इस भर्ती के योग्य और इक्छुक उम्मीदवार जारी किए गए विज्ञापन को भली- भांति पढ़कर ही आवेदन करें .

शैक्षिक योग्यता - इंजीनियरिंग डिप्लोमा / स्नातक डिग्री 2 साल का एक्सपीरियंस / इंजीनियरिंग डिग्री / एमबीबीएस डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.

रिक्त पदों की संख्या - 28 पद रिक्त पदों का नाम - 1. टेक्निकल असिस्टेंट (Technical Assistant) 2. टेक्निकल ऑफिसर (Technical Officer) 3. सीनियर टेक्निकल ऑफिसर (Senior Technical Officer) आवेदन करने एवं हार्ड कॉपी पहुँचाने की अंतिम तिथि - 25-03-2017 आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 25-03-2017 के अनुसार 28 (पोस्ट - 1) / 35 (पोस्ट - 2,3) वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है - पोस्ट 1 - 9,300-34,800 /- रुपये एवं 4,200 /- रूपए ग्रेड पे पोस्ट 2 - 9,300-34,800 /- रुपये एवं 4,600 /- रूपए ग्रेड पे पोस्ट 3 - 15,600-39,100 /- रुपये एवं 5,400 /- रूपए ग्रेड पे

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देखें- http://www.nal.res.in/pdf/All India advt group III 4 of 2016.pdf

जूनियर रेसिडेंट पदों पर जॉब पाने का एक सुनहरा अवसर

SDDMASC नई दिल्ली-सीनियर रेसिडेंट पदों पर होगी भर्ती

 

Related News