नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में आई वैकेंसी

आपके लिए जॉब का एक सुनहरा अवसरा -नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (NIT), राउरकेला ने ऑफिसर्स एवं नॉन-टीचिंग के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी समय पर आवेदन करें,भर्ती से संबंधित समस्त जानकारी के लिए जारी की गई लिंक पर जाएं.

पदों का विवरण- कुल रिक्त पद- 153 पद सुप्रिनटेंडेंट/अकाउंटेंट- 10 पद टेक्निकल असिस्टेंट- 52 पद टेक्निकल असिस्टेंट (लाइब्रेरी)- 02 पद जूनियर असिस्टेंट- 31 पद टेक्नीशियन- 44 पद लेबोरेटरी असिस्टेंट- 14 पद कुल नॉन- टीचिंग पद- 15 पद (स्थायी रूप में) लाइब्रेरियन- 01 पद डिप्टी लाइब्रेरियन- 01 पद सीनियर SAS ऑफिसर- 02 पद डिप्टी रजिस्ट्रार- 01 पद प्रिंसिपल साइंटिफिक/टेक ऑफिसर- 01 पद सीनियर साइंटिफिक/टेक ऑफिसर- 01 पद SAS ऑफिसर- 01 पद साइंटिफिक/टेक्निकल ऑफिसर- 03 पद असिस्टेंट रजिस्ट्रार- 01 पद(संविदा के आधार पर) एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)- 01 पद इंजीनियर (सिविल)- 01 पद मेडिकल ऑफिसर- 01 पद

पद के अनुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है जो इस प्रकार है- लेबोरेटरी असिस्टेंट के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से प्रासंगिक विषय में बैचलर की डिग्री होना आवश्यक है.

आवेदन करने की अंतिम तिथि- 03 जुलाई 2017

अधिक जानकारी के लिए लिंक -

http://nitrkl.ac.in/IntraWeb/Jobs_Tenders/Jobs/NonTeachingPosition/2017/171906591600_1.pdf

कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड में जूनियर इंजीनियर पद के लिए 16 जुलाई तक होगें आवेदन

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में बहुत से पद पर भर्ती के लिए कल आवेदन की अंतिम तिथि

स्नातक डिग्री / इंजीनियरिंग डिग्री धारक जल्द ही करें अप्लाई

कोच्चि मेट्रो के नौ किन्नरों ने नौकरी छोड़ी

 

 

 

Related News