NABARD : राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक में आई वैकेंसी के लिए करें अप्लाई

NABARD मुम्बई एवं लखनऊ ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर एवं असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मागें है. इस भर्ती के लिए योग्य और इक्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें. भर्ती सम्बन्धी जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर जाएं-

शैक्षिक योग्यता - डिप्लोमा (इंस्ट्रक्शनल डिजाईन) / स्नातक डिग्री (विज़ुअल कम्युनिकेशन) / स्नातक डिग्री / लॉ डिग्री / इंजीनियरिंग डिग्री / मास्टर डिग्री (इकोनॉमिक्स / एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स / फाइनेंस) / सीए 3-7 साल का एक्सपीरियंस / पीएच.डी. डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.

रिक्त पदों की संख्या - 12 पद रिक्त पदों का नाम - 1. रिसर्च एसोसिएट (Research Associate) 2. प्रोजेक्ट फाइनेंस मैनेजर (Project Finance Manager) 3. रिस्क मैनेजर (Risk Manager) 4. मैनेजर (Manager) 5. कॉम्प्लियंस ऑफिसर (Compliance Officer) 6. असिस्टेंट इंजीनियर - सिविल (Assistant Engineer - Civil)

आवेदन करने, आवेदन फीस जमा करने एवं आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की अंतिम तिथि - 05-01-2017 आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालने की अंतिम तिथि - 20-01-2017 आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 31-12-2016 के अनुसार 63 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए | कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये. इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा. सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के अनुसार प्रतिमाह वेतनमान इस प्रकार है - पोस्ट 1,4,5,6 - 77,000 /- रुपये पोस्ट 2,3 - 1,05,000 /- रुपये

अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं- https://www.nabard.org/pdf/contract ad 2016 fin.pdf

असिस्टेंट टीचर के 12 हजार से भी अधिक पदों पर होगी भर्ती

मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन

Related News