MPPSC JOB :मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में फिर होगीं बम्पर भर्तियां

MPPSC Job recruitment :मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग(Madhya Pradesh Public Service Commission Recruitment )ने असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मागे है इस होने वाली भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यार्थी जारी किए गए विज्ञापन को भली- भांति पढ़कर समय पर आवेदन करें.

शैक्षिक योग्यता - इंजीनियरिंग डिग्री (सिविल / मैकेनिकल) अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं. रिक्त पदों की संख्या - 50 पद परीक्षा का नाम - State Engineering Service Examination - 2017 रिक्त पदों का नाम - 1. असिस्टेंट इंजीनियर - सिविल (Assistant Engineer - Civil) 2. असिस्टेंट इंजीनियर - मैकेनिकल (Assistant Engineer - Mechanical) आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 15-04-2017 आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की अंतिम तिथि - 17-04-2017 | 50 /-  ऑनलाइन प्रारंभिक टेस्ट हेतु एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि - 01-07-2017 से 15-07-2017 ऑनलाइन प्रारंभिक टेस्ट की तिथि - 16-07-2017 इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, ऑनलाइन प्रारंभिक एवं मुख्य रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार का चयन होगा. अधिक जानकारी के लिए लिंक - http://www.mppscdemo.in/mppsc/advertise_more_details_transiction_folder/75/69.pdf  आवेदन के लिए लिंक - http://www.mponline.gov.in/Portal/Examinations/MPPSC/Admin/Home.aspx 

लेक्चरर पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना -

शैक्षिक योग्यता - मास्टर डिग्री (आर्ट / साइंस / कॉमर्स) डिप्लोमा (सेरेब्रलपाल्सी) / बी.एड. 2 साल का टीचिंग एक्सपीरियस हिंदी एवं इंग्लिश का ज्ञान कंप्यूटर का ज्ञान अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं . रिक्त पदों की संख्या - 24 पद रिक्त पदों का नाम - लेक्चरर (Lecturer) आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 15-04-2017 आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की अंतिम तिथि - 17-04-2017 | 50 /-  हार्ड कॉपी पहुँचाने की अंतिम तिथि एवं समय - 11-05-2017 को शाम 05:30 PM तक इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा,

अधिक जानकारी के लिए लिंक - http://www.mppscdemo.in/mppsc/advertise_more_details_transiction_folder/74/68.pdf आवेदन करने के लिए लिंक - https://mppsc.cbexams.com/

UPSC News : संघ लोक सेवा आयोग में हजारों की संख्या में होगी भर्ती

आंध्र प्रदेश पॉवर जनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली वैकेंसी

डायरेक्टरेट ऑफ प्रिज़न एंड करेक्शन सर्विसेज में होगी भर्ती

 

Related News