MAPCET : रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद् ने निकाली वैकेंसी

मध्यप्रदेश रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद् ने मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमन्त्रित किए है. इस भर्ती में अपनी उम्मीदवारी देने के लिए इक्छुक उम्मीदवार समय सीमा के भीतर आवेदन आवेदन करें. आवेदन प्रक्रिया से सम्बन्धित समस्त जानकारी के लिए आप लिंक पर जाएं -

शैक्षिक योग्यता - इंजीनियरिंग डिग्री / मास्टर डिग्री / मध्य प्रदेश राज्य वित्त एवं लेखा के अधिकारी 5-8 साल का एक्सपीरियंस अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं .

रिक्त पदों की संख्या - 03 पद रिक्त पदों का नाम - 1. सीनियर मैनेजर - ट्रेनिंग एंड फॉलोअप (Senior Manager - Training and Followup) 2. डिप्टी मैनेजर - ट्रेनिंग एंड फॉलोअप (Deputy Manager - Training and Followup) 3. डिप्टी मैनेजर - एकाउंट्स (Deputy Manager - Accounts) आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 31-03-2017 आयु सीमा क्या है - आयु में छूट के लिए विज्ञापन देखें, इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार उम्मीदवार का चयन किया जाएगा.

सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है - पोस्ट 1 - 15,600-39,100 /- रुपये एवं 6,600 /- रूपए ग्रेड पे पोस्ट 2,3 - 9,300-34,800 /- रुपये एवं 4,200 /- रूपए ग्रेड पे

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देखें- https://2.bp.blogspot.com/-0V1ntimXzns/WMDjmxgH7hI/AAAAAAAAHok/SBluS0Mu6xwU78kh3tI9PDRREefFCaDTQCLcB/s1600/mapcet.jpg

उत्तर प्रदेश-भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में होने वाली भर्ती के लिए करें आवेदन

दिल्ली मेट्रो में फिर आई वैकेंसी ,अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन

रेलवे लेकर आया बंपर भर्ती,इस मौके का उठाए फायदा

 

Related News