मध्य प्रदेश - केन्द्रीय विद्यालय संगठन सतना में बहुत से पदों पर होगी भर्ती

सतना, मध्य प्रदेश -केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने टीचर, कोच, नर्स, काउन्सलर एवं इंस्ट्रक्टर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मागें है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें. भर्ती से सम्बन्धित जानकारी के लिए विज्ञापन अवश्य देखें.

शैक्षिक योग्यता - 4 साल का इंटीग्रेटेड एजुकेशन डिग्री कोर्स / स्नातक डिग्री बी.एड. / डिप्लोमा / डिग्री (योग / नर्सिंग) / बी.ए. / बी.एससी. (साइकोलॉजी) डिप्लोमा (कॉउंसलिंग) / इंजीनियरिंग डिग्री (कंप्यूटर साइंस / आईटी) / बीसीए / एम.एससी. (कम्प्यूटर साइंस) / पीजीडीसीए अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं .

रिक्त पदों की संख्या - विभिन्न पद रिक्त पदों का नाम - 1. टीजीटी (TGT) 2. योग कोच (Yoga Coach) 3. नर्स (Nurse) 4. काउन्सलर (Counselor) 5. कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर (Computer Instructor) आवेदन करने की तिथि - 01-03-2017 से 15-03-2017

एलिजिबल कैंडिडेट्स की लिस्ट घोषित करने की तिथि एवं समय - 18-03-2017 को सुबह 10:00 AM से इंटरव्यू की तिथि - Post - 1 - 24-03-2017 एवं 25-03-2017 | Post - 2,3,4 - 24-03-2017 | Post - 5 - 25-03-2017 रजिस्ट्रेशन का समय - सुबह 08:00 AM से 09:00 AM तक

अधिक जानकारी के लिए लिंक - http://kv2satna.com/wif/vault_down/10.pdf

कोल इंडिया लिमिटेड ने 1319 मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए मागें आवेदन

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में होने वाली भर्ती के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तिथि

 

Related News