10वीं पास के लिए के एक बेहतर जॉब-Heavy Water Board में होगी भर्ती

10वीं पास  को रोजगार पाने का एक सुनहरा अवसर आया है.आपके लिए Heavy Water Board  में वैकेंसी आई है. हेवी वाटर बोर्ड (HWB) ने इस भर्ती के लिए एक विज्ञापन जारी किया है जिसमे भर्ती से संबंधित योग्यता, वेतन और अंतिम तारीख को दर्शाया गया है. सी भर्ती के लिए जो उमीदवार इच्छुक है वे होबे वाले वॉक इन इंटरव्यू में शामिल होकर सफलता हासिल करें.

पदों का विवरण कुछ इस तरह से - संस्थान का नाम - हेवी वाटर बोर्ड (HWB) पदों के नाम- ड्राइवर, फायरमैन, ऑफिसर  पदों की संख्या - हेवी वाटर बोर्ड में 61 पदों पर वैकेंसी है.

शैक्षणिक योग्यता - किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 10वीं, 12वीं या ग्रेजुएशन करने वाले आवेदक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

इस भर्ती के लिए चयन- प्रक्रिया  पदों के लिए किसे चुना जाएगा, यह फैसला आवेदक की स्क‍िल्स और इंटरव्यू में परफॉमेंस को देखने के बाद लिया जाएगा. आवेदक का पहले स्क्रीन टेस्ट होगा, फिर स्क‍िल टेस्ट और बाद में ट्रेड टेस्ट और इंटरव्यू लिया जाएगा.

सैलरी - 19,900 से 56,100 रुपये तक है सैलरी 

आवेदन करने की अंतिम तिथि - इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि -25 अप्रैल 

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन - हेवी वाटर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.hwb.gov.in जाएं 

मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मर वेलफेयर में होने वाली भर्ती के लिए करें अप्लाई

नेशनल इंश्योरेंस कंपनी-एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर पदों पर होगी भर्ती

सूरी म्युनिसिपेलिटी बीरभूम, पश्चिम बंगाल में बहुत से पदों पर होगी भर्ती

 

 

Related News