चेन्नई पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड में होगी भर्ती

चेन्नई पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड ने ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है.इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 3 मार्च, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.आवेदन करने से पूर्व आप भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी के लिए आप विज्ञापन अवश्य देखें.   पदों का विवरण-कुल पद 48 पद रिक्तियां- फिटर-8 पद,वेल्डर-7 पद,इलेक्ट्रीशियन-6 पद,मेकेनिस्ट-4 पद,टर्नर-4 पद,मैकेनिक मोटर व्हीकल-9 पद,मैकेनिक मशीन (MMTM)-8 पद,PASAA-2 पद

शैक्षणिक योग्यता- इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड या संस्थान से 10वीं/ 12वीं/ आईटीआई होनी चाहिए.   आयु सीमा- इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की अधिकतम उम्र 30 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु सीमा में छूट इस प्रकार है: अनुसूचित जाति/जनजाति-5 वर्ष अन्य पिछड़ा वर्ग-3 वर्ष विकलांग (दिव्यांग)-10 वर्ष

वेतनमान- इन पदों पर नियुक्ति के बाद चयनित अभ्यर्थियों को रुपये 11900- 32000/- वेतन प्रतिमाह दिए जायेंगे.   चयन प्रक्रिया- इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.   ऐसे करें आवेदन- चेन्नई पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (Chennai Petroleum Corporation Limited - CPCL) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी CPCL की वेबसाइट www.cpcl.co.in लॉग इन कर 3 मार्च, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

अन्य जानकारी के लिए -https://www.cpcl.co.in/itireg/Annexure-II.pdf पर जाएं 

बैंक ऑफ इंडिया में आई वैकेंसी के लिए करें अप्लाई

देश के 10 बैंकों में निकली वैकेंसी के लिए जल्द ही करें अप्लाई

 

Related News