सेंट्रल टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर में मैनेजर, इंजीनियर, फोरमैन, तकनीशियन जैसे अन्य पदों पर भर्ती

उड़ीसा-सेंट्रल टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर ने मैनेजर, इंजीनियर, फोरमैन, क्राफ्ट्समैन, असिस्टेंट एवं तकनीशियन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मागें है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें. समस्त जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर जाएं-

शैक्षिक योग्यता - आईटीआई / स्नातक डिग्री / डिप्लोमा / डिग्री (इंजीनियरिंग) 1-8 साल का एक्सपीरियंस अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.

रिक्त पदों की संख्या - 23 पद रिक्त पदों का नाम - 1. सीनियर मैनेजर - प्रोडक्शन (Senior Manager - Production) 2. इंजीनियर - प्रोडक्शन (Engineer - Production) 3. इंजीनियर - डिजाईन (Engineer - Design) 4. फोरमैन (Foreman) 5. मास्टर क्राफ्ट्समैन (Master Craftsman) 6. पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड-II (Personal Assistant Grade-II) 7. एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट ग्रेड-I (Administrative Assistant Grade-I) 8. तकनीशियन ग्रेड-I (Technician Grade-I) 9. तकनीशियन ग्रेड-II (Technician Grade-II)

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 20-03-2017 आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 20-03-2017 के अनुसार 45 (पोस्ट - 1) / 30 (पोस्ट - 2-9) वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, टेस्ट / इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा. सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है - पोस्ट 1 - 15,600-39,100 /- रुपये एवं 7,600 /- रूपए ग्रेड पे पोस्ट 2,3,4 - 9,300-34,800 /- रुपये एवं 4,200 /- रूपए ग्रेड पे पोस्ट 5 - 5,200-20,200 /- रुपये एवं 2,800 /- रूपए ग्रेड पे पोस्ट 6,7,8 - 5,200-20,200 /- रुपये एवं 2,400 /- रूपए ग्रेड पे पोस्ट 9 - 5,200-20,200 /- रुपये एवं 1,900 /- रूपए ग्रेड पे आवेदन कैसे करें - इस जॉब के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा,

अधिक जानकारी के लिए लिंक - http://www.cttc.gov.in/report/2016/ADVERT-RECRUITMENT9.2.17.pdf

बैंक ऑफ इंडिया में आई वैकेंसी के लिए करें अप्लाई

देश के 10 बैंकों में निकली वैकेंसी के लिए जल्द ही करें अप्लाई

 

Related News