केन्द्रीय उत्पाद शुल्क और सेवा कर में वैकेंसी, करें आवेदन

केन्द्रीय उत्पाद शुल्क और सेवा कर ने एक विज्ञापन जारी किया है. जिसके अनुसार 'टैक्स असिसटेंड' और 'स्टेनोग्राफर' के पदों पर भर्ती होगी ,इस भर्ती में जो भी उम्मीदवार आवेदन करने के लिए इच्छुक है वे अपना आवेदन दी गई निर्धारित तिथि के अंदर करें.

पदों का विवरण- केन्द्रीय उत्पाद शुल्क और सेवा कर पदों के नाम -टैक्स असिसटेंड, स्टेनोग्राफर

पदों की संख्या -30

योग्यता- 10वीं और 12वीं पास के सर्टिफिकेट के साथ उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएशन की हो.

उम्र-सीमा  01-03-2016 तक उम्मीदवार की उम्र 18 से 27 के बीच तक हो.

चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, फील्ड टेस्ट, स्कील टेस्ट और फिजिकल टेस्‍ट के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा.

महत्वपूर्ण तिथि‍  आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 मार्च है.

अधिक जानकारी के लिए लिंक -www.centralexcisebangalore.gov.in

कांस्टेबल के 5532 पदों पर आई वैकेंसी के लिए महिला और पुरुष दोनों करें अप्लाई

नेशनल इंश्योरेन्स कंपनी लिमिटेड में होने वाली भर्ती के लिए करें आवेदन

 

Related News