नहीं मिली कन्हैया को जमानत, सुनवाई 29 फरवरी को होगी

नई दिल्ली : राष्ट्रद्रोह के मामले में तिहाड़ जेल में बंद जेएनयू का छात्र कन्हैया कुमार को आज भी दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत नहीं मिली। बुधवार को होने वाली सुनवाई को टाल दिया गया। अब इस मामले की सुनवाई 29 फरवरी को होगी। कन्हैया की जमानत याचिका मंगलवार को भी सुनवाई टल गई थी।

दिल्ली पुलिस ने साफ कर दिया है कि वह कोर्ट में कन्हैया की जमानत का विरोध करेगी। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में हाई कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है। सरकारी वकील शैलेंद्र बाबर ने बताया कि हमने कोर्ट में कन्हैया को दोबारा रिमांड में लेने के लिए अर्जी दाखिल की है, ताकि अन्य दो आरोपियों के साथ बैठकर पूछताछ की जाए।

उन्होने यह भी बताया कि मामले की अगली सुनवाई 29 फरवरी को दोपहर 2 बजे होगी। दिल्ली पुलिस का कहना है कि सभी के बयानों के सच का पता लगाने के लिए जरुरी है कि सभी को एक साथ बैठाकर पूछताछ की जाए।

Related News