पेपर लीक कांड-अधिकारी कर रहे खुद को बचाने का हर संभव प्रयास

ग्वालियर : जीवाजी यूनिवर्सिटी, ग्वालियर के अधिकारियों द्वारा BSC चौथे सेमेस्टर के गणित विषय के पेपर लीक कांड में खुद को बचाने का हर संभव प्रयास कर रहे है।अब यूनिवर्सिटी अधिकारियों ने खुद को बचाने के लिए पुलिस द्वारा की जा रही जांच साइबर सेल को दे दी है। अब सवाल यह उठता है कि जब बाजार में पेपर की फोटोकॉपी बेची गई तो साइबर सेल इसमे क्या करेगी।वहीं प्रशासन का कहना है कि पेपर वाट्स एप के माध्यम से लीक हुआ है।अगर सूत्रों कि माने तो गणित विषय का पेपर कोचिंग से जुड़े शिक्षकों ने परीक्षा केंद्र के संचालकों से मिलीभगत कर आउट कराया है.

सूत्रों से यह बात भी बताई जा रही है कि 12 जून की रात को ही गणित विषय के पेपर की फोटोकॉपी के सामने आने की खबरे आने लग गई थी। बाजार में बिका पेपर असली या नकली इसकी जांच के लिए के यूनिवर्सिटी अधिकारियों को उपलब्ध कराया था। लेकिन  यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया।और मामले की टालम टोली करते रहे थे।

Related News