जीतू राय बने आईएसएसएफ शूटिंग चैंपियंस

नई दिल्ली : इंडियन शूटर जीतू राय ने पिस्टल वर्ग में आईएसएसएफ चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की. यह टूर्नामेंट इटली के बोलोग्ना में खेला जा रहा था जिसके खिताबी मुकाबले में उन्होंने ने सर्बिया के दामिर मिकेच काे हराया. जीतू ने 10 मीटर एयर पिस्टल फार्मेट में यह खिताब 29.9 के स्कोर के साथ अपने नाम किया. वही चैंपियन बनने पर जीतू को 5000 यूरो के नगद पुरस्कार से नवाजा गया.

वही अाईएसएसएफ राइफल्स चैंपियंस ट्रॉफी में रूस के सर्जेई कामेंस्की चैंपियन बने. बता दे कि जीतू राय ने रियो ओलंपिक में हिस्सा लिया था लेकिन वह निराशाजनक प्रदर्शन के चलते भारतीय उम्मीदों पर खरा नही उत्तर पाए और बिना पदक हासिल किए बाहर हो गए.

वही एनआरएआई के अध्यक्ष रणइंदर सिंह ने जीतू के चैंपियन बनने पर बधाई देते हये कहा,” जीतू को उनकी इस शानदार सफलता पर एनआरएआई की तरफ से मैं उन्हें बधाई देता हूं. चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर जीतू ने साबित किया है कि वह विशिष्ट लीग के पिस्टल निशानेबाज है.”

Related News