जीतनराम मांझी के दामाद ने दिखाए बगावती तेवर

बोधगया : बिहार चुनाव में हर दिन कुछ न कुछ नया निकलकर सामने आ रहा है और इससे वहाँ की सियासत और गर्माती जा रही है. पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतनराम मांझी के दामाद देवेंद्र मांझी ने सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया. वो अनुसुचित जाति के लिए आरक्षित बोधगया विधानसभा सीट से मैदान मे उतरेंगे. नामांकन पर्चा भरने के बाद देवेंद्र मांझी ने कहा कि जीतनराम मांझी भाजपा की बात मानने के लिए मजबूर हो सकते हैं लेकिन वे अपने फैसले लेनी के लिए स्वतंत्र हैं.

जीतनराम मांझी पर साधा निशाना 

जीतनराम मांझी पर निशाना साधते हुए देवेंद्र ने कहा कि 'पूर्व मुख्‍यमंत्री ने महादलितों के स्वाभिमान का नारा दिया है, लेकिन महादलितों को टिकिट देने में कंजूसी दिखाई है. इसीलिए मैंने बोधगया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया. बता दें कि देवेंद्र मांझी टिकट के बंटवारे के बाद से ही नाराज हैं. देवेंद्र ने बगावत दिखाते हुए कहा था कि वर्ष 1995 से ही वह राजनीति में हैं, फिर भी उन्हें 'हम' ने टिकट नहीं दिया.

Related News