मांझी ने नहीं स्वीकारा शकुनी चौधरी का पार्टी से इस्तीफा

पटना। पटना में शकुनी चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. बता  दे की शकुनी चौधरी जीतन राम मांझी की पार्टी हिदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रदेश अध्यक्ष है तथा पूर्व मंत्री रह चुके है. शकुनी ने बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही शकुनी चौधरी ने अपने राजनीतिक कॅरियर से भी संन्यास लेने की घोषणा की है।

शकुनी चौधरी के दिए गए इस्तीफे पर हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने उनके इस्तीफे को नामंजूर कर दिया है व शकुनी चौधरी से अपने पद पर बने रहने का अनुरोध किया है. मांझी ने कहा की पार्टी की हार के लिए आपको इस्तीफा देने की जरूरत नही है. शकुनी चौधरी ने 1958 से 1972 तक भारतीय सेना में उन्होंने अपनी सेवा दी थी. 

तथा वे जनता दल यु पार्टी को छोड़कर 'हम' पार्टी में सम्मिलित हुए थे. शकुनी चौधरी ने 1962, 1965 और 1971 के युद्ध में भी भाग लिया। शकुनी चौधरी तारापुर विधानसभा क्षेत्र (मुंगेर) से लगातार 7 बार MLA रह चुके है.   

 

Related News