जिओ करेगा आपकी कार की सुरक्षा

नई दिल्ली :  रिलायंस जिओ 4G सेवाएं फ्री में दे रहा है | जिसको लेकर बाजार में जिओ की मांग लगातार बढाती जा रही है | वही एक और खबर आयी है की जिओ एप आपके कार के सुरक्षा भी करेगा | इस सुरक्षा एप का नाम है जियो कार कनैक्ट एप | यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे कार में एक तकनिक लगी होती है जो आपके मोबाइल से कनेक्ट रहती है | इस तकनिकी से आपकी कार स्मार्ट हो जाएगी | मतलब यह हुआ की आप अपनी कार को अपने स्मार्टफोन एप से ट्रैक कर सकेंगे और यह जान सकेंगे की कार में मेंटेनन्स की जरुरत कब है |

जियो कार कनैक्ट एप्प,आपकी कार मे ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक (ओ.बी.डी.) के तौर पर काम करेगा। अगर आपकी कार में कोई समस्या आती है जैसे ́बैटरी, तेल, ब्रेक ऑयल, माइलेज आदि तो इससे सम्बंधित सूचना आप अपने स्मार्टफोन पर प्राप्त कर सकते है | इसके अलावा यह एप आपकी कार को एक वाई-फाई हॉटस्पॉट मे भी बदल कर 10 डिवाइसेज को हाई-स्पीड इंटरनेट से कनेक्ट करने की सुविधा देगा। कुल मिलाकर कहा जाये तो जिओ कनेक्ट एप से दूर बैठकर भी आप अपनी कार पर पूरी नज़र रख सकते है |

Related News