अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिम्मी कार्टर को है कैंसर

हयूस्टन : खबर है की अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिम्मी कार्टर को कैंसर है. कार्टर ने अपने बयान में कहा की मुझे खुद को हालिया हुए लीवर ऑपरेशन से पता चला कि मुझे कैंसर है, जो मेरे शरीर के दूसरे हिस्सों में भी फैल गया है। वे 90 साल के है तथा अमेरिका में वे करीब 1977 से 1981 तक राष्ट्रपति की गद्दी पर रहे थे. कार्टर अमेरिका के 39वे राष्ट्रपति थे. वे अभी एमोरी हेल्थकेयर में डॉक्टरों की निगरानी में उपचाररत है. कार्टर ने कहा की मैं कैंसर होने के बाद से अपनी दिनचर्या में परिवर्तन कर रहा हूँ, ताकि जल्दी से स्वास्थ्य लाभ ले सकु. इस दौरान कार्टर के कैंसर की खबर सुनकर अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा व उनकी पत्नी मिशेल ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की.

व्हाइट हाउस के प्रधान उप प्रेस सचिव एरिक शल्टज ने बयान में कहा की ओबामा ने स्वंय व अमेरिका की प्रथम महिला की तरफ से कार्टर को अपनी शुभकामनाएं भेजी है. कार्टर को नोबेल शांति पुरस्कार से भी नवाजा जा चूका है तथा कार्टर ने अमेरिका में महिलाओं के लिए वैश्विक लोकतंत्र व बच्चों के अधिकारों के साथ किफायती घरों जैसे कई मुददों पर महत्वपूर्ण रूप से कार्य किया है.

Related News