प्रशासन की अनदेखी के बाद ज़र्ज़र स्कूल भवन निर्माण के लिए सचिन तेंदुलकर ने की 76 लाख की मदद

कोलकत्ता: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले के एक गांव में ज़र्ज़र स्कूल भवन के निर्माण के लिए 76 लाख रुपए की मदद की है. सचिन की इस मदद के बाद एक बार फिर छात्र यहाँ पढ़ कर शिक्षा हासिल कर सकेंगे. जिससे छात्रों में हर्ष है. 

जानकारी के अनुसार, नेशनल हाइवे 60 के पास नारायणगढ के मकरामपुर स्थित इस पचास साल पुराने स्कूल भवन की मरम्मत के लिए स्थानीय विधायक, सांसद, यहां तक कि जिला परिषद से भी गुजारिश की थी पर किसी ने मदद नहीं की. जिसके बाद हेडमास्टर ने मार्च 2013 में सांसद सचिन तेन्दुलकर को एक पत्र लिख कर मदद की मांग की थी. 

7 अगस्त 2014 को स्कूल के पते पर सचिन का पत्र आया. इसमें 76 लाख रुपए देने का वादा किया गया था. 2015-16 वित्त वर्ष में एमपीलैड फंड से नारायणगढ के इस स्कूल को सचिन ने 76 लाख 21 हजार रुपए दिए. पैसे आने में कुछ समय लगा लेकिन सितम्बर 2015 में इस स्कूल को दो किस्तों में 57 लाख 15 हजार रुपए, यानी 75 प्रतिशत पैसे मिल गए. इस पैसे से स्कूल के लिए लाइब्रेरी बनी, एक्ज़ाम हॉल बना, छात्राओं के लिए क़ॉमन रुम बना.

Related News