झारखण्ड के गांव का लड़का पड़ेगा जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी में

पलामू: झारखण्ड के चैनपुर के पलामू के आशीष रंजन को अमेरिका के जाॅर्ज वाशिंगगटन डीसी यूनिवर्सिटी  में पढ़ने के लिए स्कालरशिप मिली है. अब वह अमेरिका जाकर यूनिवर्सिटी में  एमबीए की पढ़ाई करेंगे.

 पलामू के चैनपुर प्रखंड के ताली गांव के रहनेवाले आशीष की स्कूली पढाई मके डीएवी पब्लिक स्कूल से हुई है. जिसके बाद आशीष ने डीपीएस बोकारो और फिर बीआइटी मेसरा से इंजीनयरिंग की डिग्री हासिल की है. इस सब के बाद जीमैट की परीक्षा दी थी.

जिसमे वह सफ़ल हुए है. और उन्हें यूनिवर्सिटी में एमबीए की पढाई के लिए  40.80 लाख रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी. कोर्स की कुल फीस 61.20 लाख रुपये है. आशीष के पिता पीएन तिवारी राजहरा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी हैं.

Related News