झारखंड के 35 लाख घरों में अभी तक पहुंचाई नहीं जा सकी बिजली

प्रदेश में बिजली के नए अकड़े  बिजली वितरण निगम के एमडी राहुल पुरवार ने साझा करते हुए बतया की कि झारखंड में 33 लाख ऐसे घर हैं, जिनको अभी तक बिजली नहीं मिली है। पूरे प्रदेश में 68 लाख घर हैं। जिसमें 35 लाख घरों में ही अभी तक बिजली पहुंचाई जा सकी है। मार्च 2018 तक शेष सभी घरों में बिजली पहुंचा दी जाएगी। वे शुक्रवार को गिरिडीह उपभोक्ता मिलन समारोह में शरीक होने आये थे।

इतना ही नही एमडी पुरवार ने कहा कि निगम ने मार्च 2018 तक पूरे प्रदेश के घरों में बिजली पहुंचाने की योजना बनाई है। जिसपर कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने झारखंड राज्य बिजली बोर्ड की दिक्‍कतों से भी अवगत कराया। कहा कि बिजली के लिए बोर्ड पूरी तरह से डीवीसी पर निर्भर है। शीघ्र ही इसका रास्ता निकाला जा रहा है। ताकि बिजली बोर्ड को डीवीसी पर आश्रित नहीं रहना पड़े। बिजली की शिकायतों पर तवज्जो नहीं देने के सवाल पर एमडी ने कहा कि ऐसी व्यवस्था बोर्ड कर रही है कि अब शिकायत एसएमएस से भी दर्ज कराई जा सकेगी। एसएमएस से मिली शिकायत का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि साथ ही बिजली के सवाल पर जनता से रेगुलर मीटिंग हो इसकी व्यवस्था की जा रही है। कहा कि 78 शहरी क्षेत्रों में नया ट्रांसफार्मर लगाने की कवायद की जा रही है। यह कार्य तीन फेज में पूरा होगा। ट्रांसफार्मर में एबी स्वीच लगाया जाएगा।

Related News