बाल-बाल बचे झारखंड के CM रघुबर दास, विमान लैंडिंग के समय टायर फटा

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास और उनके साथ विमान में सवार अन्य 154 यात्री उस समय बाल बाल बच गए जब लैंडिंग करते समय विमान के पिछले पहिये का टायर फट गया. घटना गुरुवार रात की है. बता दे की सीएम रघुबर भोपाल में आयोजित विश्व हिंदी सम्मलेन से लोट रहे थे. रांची के बिरसा मुंडा हवाईअड्डे पर विमान जब विमान उत्तर रहा था तो उसके पिछले पहिये का टायर फट गया.

जिसके कारण कोई बड़ा हादसा होते होते टल गया. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने जानकारी दी की, गोएयर के विमान के हवाईअड्डे पर उतरते ही पिछले एक पहिये का टायर फट गया. लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली से उड़ान भरकर विमान शाम 7:30 बजे रांची में उतरा. इस घटना में किसी को कोई नुकसान नही पंहुचा है. हलाकि अभी तक यह जानकारी सामने नही आई की टायर फटने की वजह क्या है.

Related News