झारखंड के 100 गांव बनेंगे आदर्श गांव

झारखंड : आदर्श ग्राम योजना के तहत केंद्र सरकार ने 100 गांवों को विकसित करने की स्वीकृति दे दी है. एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि केंद्र सरकार इन गांवों को आदर्श ग्राम के रुप में विकसित करने के लिए 20-20 लाख रुपये और राज्य सरकार भी 20-20 लाख रुपये देगा.

इस योजना के तहत उन गांवों को शामिल किया जाएगा जिनकी 50 प्रतिशत से अधिक आबादी अनुसूचित जाति की हो. आदर्श ग्राम बनाने के लिए राज्य के चतरा जिले के 36, पलामू के 22, देवघर के 18, हजारीबाग 14 और गिरिडीह के 10 गांवों को शामिल करने का सुझाव केंद्र सरकार को भेज दिया है. गौरतलब है कि इस योजना के तहत ग्रामों में शौचालय, रोड  और स्कूल बनाने जाएंगे. ताकि गाँव का विकास हो सके.

Related News