सोने पर एक्साईज़ ड्युटी का कारोबारी जता रहे विरोध

नई दिल्ली : बाजार में सोने पर केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्युटी आरोपित करने के मामले में हर कहीं विरोध होने लगा है। इस मामले में विशेषज्ञों का कहना है कि यदि एक्साईज ड्युटी बढ़ा दी जाएगी तो सोने के दाम और अधिक हो जाऐंगे। ऐसे में सोना कारोबारियों अर्थात् सराफा व्यापारियों द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसे लेकर आज जंतर मंतर पर सराफा व्यापारी मिलकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

सराफा व्यापारियों का कहना है कि उनके कारोबार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। यदि एक्साईज ड्युटी का प्रावधान कर दिया गया तो आभूषण कारीगरों के सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा जाएगा। बजट में एक्साइज ड्यूटी का प्रावधान किए जाने के बाद प्रतिष्ठान बंद हो जाऐंगे। इस तरह से कारोबारियों हेतु परेशानी आ जाएगी।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा आयातित सोने पर एक्साईज ड्युटी बढ़ा दी गई है। जिसे लेकर कारोबारी अपना विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार ने अपने नियम कड़े कर दिए हैं तो दूसरी ओर एक्साइज ड्यूटी की नियमावली में कारीगरों के पास से सोने को जब्त किए जाने का प्रावधान भी किया गया है। इसे लेकर कारोबारियों में निराशा का भाव है। 

Related News