जेट का 25 फीसदी बढ़ा मुनाफा

नई दिल्ली : प्राइवेट सेक्टर की एविएशन कम्पनी जेट एयरवेज को चालू वित्त वर्ष की तिमाही के दौरान मुनाफा देखने को मिला है. बताया जा रहा है कि जेट का मुनाफा इसी वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान 25 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 87.59 करोड़ रुपये पर पहुँच गया है. जबकि साथ ही आपको यह भी बता दे कि पिछले वित्त वर्ष के दौरान इसी माह अवधि में यह 69.82 करोड़ रुपये पर देखने को मिला था.

इस मामले में बम्बई शेयर मार्केट को सुचना देते हुए जेट एयरवेज ने बताया है कि चालू वित्त वर्ष में जुलाई से सितम्बर माह के दौरान कम्पनी की कुल परिचालन आय 10 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 5257.97 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुँच गई है जबकि पिछले वर्ष की इसी माह अवधि के दौरान इसे 4772.25 करोड़ रुपये पर देखा गया था.

इसके साथ ही यह बात भी सामने आई है कि इस तिमाही के दौरान जेट ने करीब 63.7 लाख यात्रियों को अपनी एयरलाइन से यात्रा करवाई है. जबकि यह संख्या पिछले वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 50.4 लाख रही थी.

Related News