सोने का तस्कर निकला जेट एयरवेज का कर्मचारी, सोफे में छिपा रखा था 27 लाख का सोना

मुंबई : मुंबई सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलीजेंस यूनिट ने गुरुवार को जेट एयरवेज के केबिन क्रू मेंबर को सोने की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया. इसे मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया. आरोपी की उम्र महज 25 साल है और इसका नाम दीपक पांडे है. इसके पास से अधिकारियों ने 27.92 लाख रुपये कीमत की दस सोने की छड़ें जब्त कीं. इन छड़ों को वह जेट एयरवेज की फ्लाइट नंबर 9W-543 से गुरुवार को दुबई से मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया था.

दीपक ने यह सोना एयरपोर्ट पर एक सोफे में छुपाकर रख दिया था, लेकिन वो CCTV कैमरे की नजरों से नहीं बच पाया और उसकी ये धोखा धड़ी पकड़ी गई. उसने बताया कि मुझे ऐसा करने के पचास हजार रुपये मिलने थे, लेकिन वारदात से पहले ही विभाग को इसकी सूचना लग गई और दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया.

Related News