जीवन में कुछ कलियाँ मुस्काई हैं

आज जीवन में कुछ कलियाँ मुस्काई हैं जब जीवन में एक नन्हीं सी परी आई है . अपनी बिटिया होने पर दृष्टि है बदलती सार्थक जीवन जीने की राह दिखाई है . देश के शासन मे सहभागिता होने लगी आशा किरण, जीवन ज्योति जलाई है . भाई बहन का प्यार फले फूले दुनिया मेें बिन बिटिया के बेटों की सूनी कलाई है . प्रेम का बन्धन ही बाँधे रहता रिश्तों को सच्चे प्रेम से होती दिल की धुलाई है . माँ-बाप,भाई-बहन के बीच जोड़ी रिश्ता बेटी ने परिवार जोड़ने की रस पिलाई है . वीणा पर बजते मालकोश की मुस्कान आज गोद ने नन्ही दुलारी को बुलाई है . दिल में भर जाता एक चहकता चेहरा दुनिया केे सारे गम पल भर में भुलाई है . पाल पोष कर जब बनाया है होशियार  दूर जाकर दे जाती कैसी लम्बी जुदाई है . जिम्मेदारिया बढ़ जाती है बहुत अधिक दो परिवारो के बीच भी रिश्ता निभाई है . प्रेम से सँवरे देश और नौनिहाल 'प्रकाश' बच्चों को खुशियाँ देना अपनी कमाई है

Related News