जा सकती है जीतू की एक आंख की रोशनी....

बॉलीवुड के दिग्गज विलेन के रूप में ख्यात हो चुके जीतू वर्मा के बारे में एक अच्छी खबर नही मिल रही है, जी हाँ पता चला है की 'सन ऑफ सरदार', 'बोल बच्चन' जैसी फिल्मों में विलेन का किरदार निभा चुके जीतू वर्मा पर हमला हुआ है. खबर के मुताबिक हमारे इस विलेन पर माउंट आबू से मुंबई जाते वक्त लुटेरो ने हमला कर दिया है.

इन लुटेरो ने रात में अभिनेता जीतू वर्मा व उनके परिवार संग काफी उत्पात मचाया तथा जिसके कारण उनकी दायीं आँख में दस टांके आए है. जी हाँ, पुलिस ने अपनी जानकारी में बताया है की यह हादसा माउंट आबू से 20 km दूर हुआ है.

हादसे से पहले जीतू अपने परिवार संग मुम्बई लोट रहे थे. साथ ही साथ यह भी सुनने  में आया है की इस घटना के बाद शायद जीतू की आंख की रौशनी भी जा सकती है. फ़िलहाल इलाज चल रहा है.    

बॉलीवुड के विलेन पर अज्ञात लुटेरों ने किया हमला, आंख के ऊपर आए 10 टांके

Video: इतने विवाद के बाद आखिरकार तय डेट पर रिलीज हो ही गई प्रत्युषा की शार्ट फिल्म

 

 

Related News