नीतिश के DNA पर सवाल उठाना मोदी को पड़ा भारी

पटना​ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई एक टिप्पणी के कारण उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत होने के आदेश दिए गए हैं। इस दौरान यह बात सामने आई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते समय बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के डीएनए को लेकर टिप्पणी की थी जिसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में याचिका दायर की गई। यह याचिका बड़हरिया से जदयू पार्टी की ओर से विधायक श्यामबहादुर सिंह ने दायर की। 

मिली जानकारी के अनुसार विधायक द्वारा प्रधानमंत्री को मामले में अभियुक्त बनाया गया था। बिहार के मुख्यमंत्री और बिहार की जनता का अपमान करने का आरोप लगाते हुए जदयू विधायक ने यह कहा कि प्रधानमंत्री के इस बयान को लेकर हमें सख्त आपत्तियां हैं। यही नहीं जदयू के नेताओं द्वारा गौतमबुद्ध नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई। जिसे पुलिस ने स्वीकार कर लिया। यही नहीं मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी तक मांगने की मांग की जा रही है। 

Related News