जयललिता को राहत, मिली जमानत

नई दिल्ली : तमिलनाडु में पूर्वमुख्यमंत्री जे. जयललिता को बड़ी राहत मिली है। दरअसल बेनामी संपत्ति के प्रकरण में उच्च न्यायालय ने उन्हें 12 मई तक जमानत दे दी है। मिली जानकारी के अनुसार जयललिता की ओर से दायर याचिका पर न्यायलय ने गौर करते हुए सुनवाई की तारीख 18 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है। न्यायमूर्ति एचएल दत्तू और न्यायमूर्ति एके मिश्रा की बेंच ने हाईकोर्ट के न्यायाधीश को निर्णय सुनाने की अवधि बढ़ाने के लिए भविष्य में भी याचिका दायर करने की छूट दी थी।
उल्लेखनीय है कि विशेष न्यायालय द्वारा जे. जयललिता को करीब 4 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गई थी मगर उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपना पक्ष सामने रखा। जिसके बाद मामले की सुनवाई जारी है। उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता पर आय से अधिक संपत्ति रखने और अपने पद का दुरूपयोग कर धन जुटाने का मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद इस मसले पर विशेष न्यायालय ने सुनवाई कर उन्हें 4 साल की सजा सुनाई।

Related News