जया प्रदा को मिला कलाश्री अवार्ड

अभिनेत्री-राजनीतिज्ञ जया प्रदा को कला एवं मनोरंजन के क्षेत्र में अनुपम योगदान के लिए यहां दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन ने कलाश्री अवार्ड से सम्मानित किया। जया को यह पुरस्कार मंगलवार को दिया गया। सम्मानित होने से खुश जया (53) ने एक बयान में कहा, "मैं इतने प्रतिष्ठित पुरस्कार को पाकर बहुत गदगद हूं। इसके लिए फाउंडेशन व अपने शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी। मैं जिस उत्साह के साथ अब तक मनोरंजन के क्षेत्र में योगदान देती आई हूं, उसी तरह आगे भी जारी रखूंगी।"
जया ने फिल्म जगत में अपनी सादगी एवं चंचलता से धमाल मचाया। वह 'तोहफा', 'औलाद', 'सरगम', 'शराबी' एवं 'मां' जैसी चर्चित फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया और तमिल, कन्नड़, तेलुगू एवं मलयालम जैसे क्षेत्रीय फिल्मोद्योग में भी काम किया। कमल हासन, रजनीकांत, अमिताभ बच्चन एवं जीतेंद्र सरीखे अभिनेताओं के साथ उनकी जोड़ी की आज भी सराहना की जाती है।
जया अब संजय शर्मा निर्देशित आगामी फिल्म से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। फिल्म का नाम फिलहाल तय नहीं है। इसमें वह आज के जमाने की रानी की भूमिका निभाएंगी।

Related News