जावेद ने कहा अभद्र संगीत से पूरा देश प्रभावित

बॉलीवुड फिल्मो के दिग्गज कवि व गीतकार जावेद अख्तर को आज कौन नही जानता है. जावेद ने बॉलीवुड सिनेमा में अपना एक बहुत ही अहम योगदान दिया है. जावेद ने काव्यात्मक संगीत की खराब सामग्री के संदर्भ में गुरुवार को आपने कहा कि अभद्र संगीत से पूरा देश प्रभावित होता है.

फ़िल्मकार जावेद अख्तर ने कहा कि, "फिल्मों का लोगों पर गहरा प्रभाव पड़ता है, इसलिए अगर किसी फिल्म का संगीत खराब या अभद्र है तो पूरा देश इससे प्रभावित होता है." इसके साथ ही जावेद ने अपने बयान में कहा है कि,"आप इसके लिए लेखक को दोष नहीं दे सकते.

समस्या संगीत की रचना करने वालों की नहीं है, समस्या लोगों की है जो ऐसे संगीत को पसंद करते हैं और उसे सफल बनाते हैं." जावेद ने बोला कि, "गीत स्थितियों पर लिखे जाते हैं. कहानियों और संगीत में बदलाव आया है। हमारी भाषा खराब हो गई है." अभी वैसे भी उनके बेटे फरहान अख्तर की फिल्म रॉक ऑन2 सिनेमाघरो में रिलीज हो गई है.  

बेटी की Kiss से श्रीदेवी है परेशान

Related News