ताजमहल घूमने आए जापानी पर्यटक की मौत

आगरा : जापान से घूमने आए एक जापानी पर्यटक की ताजमहल घूमते समय मुख्य चबूतरे पर फिसलने से मौत हो गई. पर्यटन थाना प्रभारी सुशांत गौड़ ने बताया कि 4 जापानी पर्यटक ताजमहल देखने आए थे. इस दौरान उनके साथ एक गाइड भी था. तभी अचानक एक जापानी पर्यटक का ताजमहल के मुख्य चबूतरे पर पैर फिसल गया और वह गिर पड़ा और उनकी मौत हो गई. मृतक जापानी पर्यटक का नाम हिडेको ऊडा था और वह कुछ दिनों पहले ही अपने चार साथियों के साथ कूची दिनों पहले ही भारत घूमने के लिए आया था. वे जयपुर से गुरुवार सुबह ही आगरा पहुंचे थे और शाम करीब 4 बजे ताजमहल पहुंचे थे.

ये लोग शाम को लगभर साढ़े चार बजे ताज के मुख्य चबूतरे पर पहुंचे. तभी अचानक हिडेको ऊडा का पैर फिसल गया और वह गिर पड़ा।यह देख उनके मित्र एवं आसपास उपस्थित लोग उसकी मदद को दौड़े, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. मौके पर पहुंचे ASI कर्मचारियों द्वारा उन्हे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Related News