अब जापानी सेना लड़ेगी देश के बहार

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार विदेशी धरती पर जापान की संसद ने अपनी सेना को लड़ने की अनुमति देने वाला कानून पारित कर दिया. विपक्षी नेताओ के विरोध के बावजूद संसद ने यह फैसला लिया है. और जापानी संसद के ऊपरी सदन ने शनिवार को यह कानून पारित कर दिया. और जापान अब अपनी सेनाओ को देश के बहार भेज सकेगा. साथ ही अपनी सुरक्षा के लिए देश पर खतरा होने के हालत में दूसरे देशो के साथ मिलकर लड़ाई में भी भाग ले सकेगा. आपको बता दे की संसद के निचले सदन ने इस कानून को जुलाई में ही पारित कर दिया था.

जिसके बाद से ही इस कानून को लेकर विरोध शुरू हो गया था. क्योकि इस कानून के लिए संविधान में संशोधन की जरुरत थी. लेकिन विपक्ष इसका बार बार विरोध कर रहा था. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो के सत्त्तारूढ़ गठबंधन द्वारा संसद सदस्यों के बीच में इस कानून को पारित कर दिया गया है.

Related News