नकली नोटों सहित एक आरोपी गिरफ्तार

रायपुर : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें उन्होंने 74900 रूपए के नकली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है, वहीं आरोपी का दूसरा साथी फरार है. वहीं पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है क्योंकि इस काम में और भी लोगों की होने की आशंका है  

नवागढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर ग्राम महन्त का रहने वाला रमेश कश्यप को पकड़ा है उसके पास से 500 और 100 के नकली नोट बरामद किए हैं. जिसे वो शिवरीनारायण में लगने वाले मेले में खपाने की फिराक में था. पर वो उससे पहले ही पुलिस के गिरफ्त में आ गया.पुलिस के अनुसार उसके पास 100 रुपए के 11 नकली नोट और 500 रुपए के एक नकली नोट था  जिनकी सीरीज एक ही थी

 पुलिस ने बताया कि वो 70 हजार के नकली नोट खपाने पर उसे 20 हजार का कमीशन मिलाना था. इसी लिए उसने नोटों खपाने के लिए शिवरीनारायण मेले को चुना था क्योंकि वहां पर भीड़-भाड़ अच्छी रहती है वहीं योगेश सिंह नामक उसका दूसरा साथी है जो ग्राम भैंसमुड़ी का रहने वाला है. और वही उसे नकली नोट  खफाने के लिए देता था 

सहायक विकास अधिकारी का शव फंदे से झूलता मिला

एमपी में गायों को लेकर किसान अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर

उत्तराखंड में तेजी गति से हो रहा है लिंगानुपात में सुधार

 

Related News