वोहरा को बदलने की अटकलें, बैजल की संभावना अधिक

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में जल्द ही नये राज्यपाल की नियुक्ति हो सकती है। यहां अभी एनएन वोहरा राज्यपाल के रूप में कार्य कर रहे है। बताया जाता है कि उन्हें बदलने की जहां अटकलें है वहीं नये राज्यपाल के तौर पर अनिल बैजल की अधिक संभावना है। बताया गया है बैजल, नरेन्द्र मोदी की पहली पसंद है तथा वे कुशल प्रशासक के रूप में भी समझे जाते है।

गौरतलब है कि पिछले करीब डेढ़ माह से राज्य के हालात ठीक नहीं है। बीती 8 जुलाई को आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से ही यहां स्थिति खराब है। कश्मीर समेत अन्य कई क्षेत्रों में कफ्र्यू लगा हुआ है, बावजूद इसके हिंसक प्रदर्शनों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

जानकारी मिली है कि राज्यपाल वोहरा से स्थिति संभल नहीं रही है और यही कारण है कि अब केन्द्र सरकार उन्हें बदलने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार उन्हें एक माह के भीतर ही बदला जा सकता है। इधर पूर्व गृह सचिव अनिल बैजल की सबसे अधिक संभावना बन रही है वहीं उनके अलावा विजय कपूर के साथ ही वीपी मलिक, बीसी खंडूरी, अता हसनैन एवं केपीएस गिल का नाम भी नये राज्यपाल की दौड़ में शामिल है।

 

Related News