जम्मू कश्मीर सरकार ने अमरनाथ यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी

श्रीनगर: हाल में चल रही अमरनाथ यात्रा रोक दी गयी थी जो कल से फिर शुरू होने वाली है. ऐसे में जम्मू कश्मीर सरकार ने अमरनाथ यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमे राज्य सरकार द्वारा कहा गया है कि यात्री बिना सुरक्षा के घाटी ना छोड़े. सुरक्षा कर्मियों को साथ लेकर चले तथा उनके दिशा निर्देश के अनुसार ही अपनी यात्रा करे. 

आतंकी बुरहान वानी की मौत के एक वर्ष पूरे हो जाने पर उसकी बरसी पर तनाव और हिंसा के हालात के बीच कश्मीर घाटी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था. वही प्रशासन द्वारा अमरनाथ यात्रा पर एक दिन के लिए रोक लगा दी गई थी. जिसे कल फिर से शुरू कर दी जाएगी.

हिंसा तथा हमले की आशंका के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है. ऐसे में जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा भी अमरनाथ यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गयी है. जिसमे सुरक्षा बरतने को कहा है.

अमरनाथ यात्रा पर सेठ ने लगाया लंगर, वीडियो मचा रहा सोशल मीडिया पर तहलका

बुरहानवानी की बरसी पर अलगाववादी संगठनों ने किया विरोध, त्राल में कफ्र्यू के बाद रोकी गई अमरनाथ यात्रा

हर हर महादेव के नारे लगाते हुए निकली बाबा की मण्डली

अमरनाथ यात्रा के लिए 5 वां जत्था हुआ रवाना

 

Related News