मैदान के बाहर से उपयोगी सुझाव देते रहेंगे जेम्स एंडरसन

डरबन: क्रिकेट जगत से प्राप्त हो रहे समाचार के मुताबिक 26 दिसंबर से प्रारंभ होने वाले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड के बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में चोटिल जेम्स एंडरसन की गैर मौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड के अपने गेंदबाजी के क्रम में आक्रमण के तहत तेज बॉलिंग की बागडोर की कमान स्टुअर्ट ब्रॉड के हाथों में होगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन मुकाबलों में जेम्स एंडरसन अपनी दाहिनी पिंडली में चोट के कारण पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे.

इस दौरान वह मैदान पर उपस्थित होकर अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा करते रहेंगे. इस बाबत इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने एक बयान में दोहराया है कि चोटिल जेम्स एंडरसन ने पूर्व में ही अपने आप को टीम का सहायक गेंदबाजी कोच घोषित कर दिया है.

वह अपने अनुभव हमसे साझा करने के लिए उत्सुक हैं. ब्रॉड ने कहा कि उनका अनुभव हमारे काम आ सकता है.” जेम्स एंडरसन जब एशेज टेस्ट से बाहर हुए थे तब ब्रॉड ने गेंदबाजी आक्रमण को संभालते हुए मैच में आठ विकेट लिए थे. 

   

Related News