चीन के हुआंग को हराकर कोरिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे जयराम

नई दिल्ली : इंडियन बैडमिंटन स्टार अजय जयराम ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से चीन के हुआंग यूजियांग को हराकर कोरिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में कब्ज़ा जमा लिया है. जयराम ने करीब चालीस मिनट तक चले कड़े मुकाबले में हुआंग को 21-15, 21-18 से हराया.

27वीं वरीयता प्राप्त इस खिलाडी ने इससे पहले कनाडा ओपन में भी पिछले साल हुआंग को हराया था. कोरिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुचने से जयराम आत्मविश्वास से लबरेज है और अब उनका अगला मुकाबला स्थानीय खिलाड़ी ली ह्यून 2 से होगा.

इस मुकाबले के लिए जयराम पूरी तरह से तैयार है. वही दूसरी और इंडिया के दिग्गज स्टार बी साइ प्रणीत ने भारतीय फैन्स को निराश किया. प्रणीत को इस टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा. प्रणीत के इस टूर्नामेंट से बहार हो जाने के बाद अब जयराम के रूप में इस टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय चुनोती बची है.

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को दो विकेट से...

कुंबले बोले स्ट्राइक रेट के मायने सिर्फ...

कोर्ट ने कहा-आदेश का पालन करें बीसीसीआई

Related News