जडेजा से हुए झगड़े के कारण मैं विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया

विश्वकप में इंग्लैंड की टीम की कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. टीम ग्रुप दौर में बांग्लादेश से हारकर विश्वकप से बाहर हो गई थी. इंग्लैंड के खिलाडी इस विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिस कारण टीम की ऐसी दुर्गति हुई. विश्वकप में ख़राब प्रदर्शन करने वालों में इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी है. उन्होंने विश्वकप के दौरान 6 मैचों में सिर्फ 5 विकेट लिए है. अपने ख़राब प्रदर्शन को लेकर जेम्स एंडरसन ने हाल ही में अजीबो-गरीब बयान दिया है.
एंडरसन का कहना है कि पिछले साल भारत के खिलाफ टेंटब्रिज टेस्ट में रवींद्र जडेजा के साथ हुआ झगड़ा विश्वकप में मेरे ख़राब प्रदर्शन की प्रमुख वजह बना. बता दे कि इस टेस्ट मैच में एंडरसन ने पवेलियन जाते वक्त जडेजा को धक्का दिया था, जिसके बाद भारत ने इस पर आपत्ति जताई थी और उन्हें आसीसी कोड ऑफ क्डक्ट के लेवल 3 का दोषी पाया गया था.
एंडरसन का कहना है कि इस घटना के बाद मैं बदल गया था. मेरे अंदर आए इसी बदलाव के कारण वर्ल्ड कप में मेरा प्रदर्शन अच्छा नही रहा. मैचों के दौरान मेरे जेहन में ये बात हाव थी कि आईसीसी मुझे लगातर देख रही है.

Related News