मुशर्रफ को दो लाइनों मे मिला डोभाल का जवाब

नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ अपने जितने लंबे चौड़े बयान से चर्चा में आए, उससे कहीं कम शब्दों में उन्हें जवाब मिल गया। जवाब दिया है भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजित डोभाल ने। डोभाल ने कहा कि जैसा हीरो होगा, वैसे ही लोग होंगे। गौरतलब है कि बीते मंगलवार को मुशर्रफ ने ओसामा बिन लादेन औऱ हक्कानी को पाक का हीरो बताया था।

इसके बाद से ही पाक की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। इसी के साथ डोभाल ने पाक को एक मशविरा देते हुए कहा कि छिपकर चल रहे आतंकवादी गतिविधियों और आतंकवाद को बढ़ावा देने से बचें। इंटरनेशनल गुडविल सोसाइटी ऑफ इंडिया के सेमिनार में डोवाल ने कहा कि पाक की तरक्की और स्टेबिलिटी के लिए ऐसा करना फायदेमंद है।

डोभाल ने कहा जब तक ऐसा नहीं होगी भारत कुछ नही कर सकता है। जिस भाषा में समझेंगे, उसी में समझाँएगे। आतंकवाद को बढ़ावा देना और छुपकर करने वाली यह सुरक्षा रणनीति दोयम दर्जे वाली रणनीति है।

Related News