ये 5 फैबलेट टक्कर देंगे स्मार्टफोन और टैबलेट को

आने वाले समय में मार्केट में खास टेक्नोलॉजी वाले दमदार 5 फैबलेट लॉन्च हो रहे है जो स्मार्टफोन और टैबलेट को कड़ी टक्कर देंगे, जानिए आखिर क्या है फैबलेट : IDC (इंटरनेशनल डाटा कारपोरेशन) की हाल ही में जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टेक यूजर्स टैबलेट या स्मार्टफोन की बजाय फैबलेट को ज्यादा पसंद कर रहे हैं, यही वजह है कि साल 2014 की पहली तिमाही में टैबलेट का मार्केट काफी कमजोर हुआ है, फैबलेट= फोन + टैबलेट। इस आसान से फॉर्मूले से यह समझने में मदद मिलती है कि फैबलेट है क्या, यह डिवाइस स्मार्टफोन और टैबलेट का मिला-जुला रूप है, अगर टैबलेट का बड़ा साइज परेशान करता है और स्मार्टफोन की छोटी स्क्रीन भी पसंद नहीं है तो आपके लिए फैबलेट बेहतर डिवाइस होगी, ये है खास टेक्नोलॉजी वाले दमदार 5 फैबलेट आखिर क्या-क्या इन में क्वालिटी जानिए....
 
सैमसंग गैलेक्सी S5  : ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट
डिस्प्ले- 5.1 इंच स्क्रीन
बैटरी- 2800mAh
प्रोसेसर- 1.9 गीगा हर्ट्ज ऑक्टा कोर
कैमरा- 16 मेगापिक्सल रियर, 2.1 मेगापिक्सल फ्रंट
स्टोरेज- 16 जीबी - 128 जीबी
कनेक्टिविटी- 3G, 4G, ब्लूटूथ
खास फीचर्स- वॉटरप्रूफ, डस्ट-रेजिस्टेंट, फिंगर स्कैनर
 
एलजी G2 : ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट
डिस्प्ले- 5.2 इंच स्क्रीन,
बैटरी लाइफ- 3000mAh
प्रोसेसर- 2.26 GHz क्वेड कोर कैमरा- 13 मेगापिक्सल रियर, 2.1 मेगापिक्सल फ्रंट
स्टोरेज- 16 जीबी
रैम- 2 जीबी
कनेक्टिविटी- 3G, 4G, ब्लूटूथ, एनएफसी, वाई-फाई
  
एचटीसी वन एम8 : ऑपरेटिंग सिस्टम- 4.4.2 एंड्रॉयड किटकैट
डिस्प्ले- 5 इंच, सुपर एलसीडी
कैमरा- 4 अल्ट्रापिक्सल रियर, 5 मेगापिक्सल फ्रंट
प्रोसेसर- 2.5 Ghz क्वालकॉम क्वाडकोर
बैटरी- 2600 mAh
मेमोरी- 16 जीबी- 128 जीबी
कनेक्टिविटी- 3G, 4G, वाई-फाई, एनएफसी
  
सैमसंग गैलेक्सी नोट 3 : ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 4.3 किटकैट डिस्प्ले- 5.7 इंच
बैटरी- 3200 mAh
प्रोसेसर- 2.3 गीगा हर्ट्ज क्वेडकोर प्रोसेसर
कैमरा- 13 एमपी रियर, 2.1 एमपी फ्रंट
स्टोरेज- 32 जीबी - 64 जीबी
कनेक्टिविटी- 3G, 4G, ब्लूटूथ, वाई-फाई, एनएफसी
खास फीचर्स- ऑटो फोकस, बीएसआई सेंसर, सॉफ्ट बैक कवर
 

ब्लैकबेरी Z3 : इंडोनेशिया में Z3 की सफल लॉन्चिंग के बाद ब्लैकबेरी का यह फोन अब भारत में धूम मचाने को तैयार है, माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन की कीमत 15 हजार तक रख सकती है। फोन के फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें 540X960 स्‍क्रीन रेज्योलुशन के साथ 5 इंच की फुल टच डिस्‍प्ले है, यह ब्लैकबेरी के लेटेस्ट वर्जन 10.2.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। ब्लैकबेरी के इस फोन में 1.5 जीबी रैम और क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 400 एसओसी 1.2 Ghz डुअल-कोर प्रोसेसर है। इस फोन के फ्रंट और बैक दोनों तरफ कैमरा है, इसका बैक कैमरा 5 एमपी और फ्रंट कैमरा 1.1 एमपी है। इस फोन से कंपनी बाजार में अपनी कम हुई साख को दोबारा बढ़ाने का प्रयास करेगी          

Related News