फायदेमंद है गीले मोज़े पहन कर सोना

बुखार होने पर शरीर का तापमान काफी बढ़ जाता है लेकिन कई बार दवाओं के सेवन से भी कोई फर्क नहीं पड़ता. ऐसे में 1 कटोरी में 2 गिलास पानी और 1 चम्मच सिरका मिलाएं. अब इसमें जुराबों को भिगोएं और अच्छी तरह निचोड़ कर पहन ले. इससे 40 मिनिट के अंदर शरीर का तापमान कम हो जाएगा.

गर्मी में मौसम में अक्सर शरीर सर्द-गर्म हो जाता है जिससे जुकाम और कफ की समस्या हो जाती है. इसके लिए 2 कप दूध में 1 चम्मच शहद और 2 बड़े प्याज को काटकर मिला कर 15 मिनिट के लिए छोड़ दे. इसमें मोजों को कुछ देर के लिए भिगोएं और निचोड़ कर पहन ले.

शरीर की पाचन शक्ति ठीक न होने से परत हर समय ख़राब रहता है जिससे कमजोरी हो जाती है. ऐसे में काला जीरा और सौंफ को पानी में 15 मिनिट के लिए उबालें और इस पानी में मोजों को गीला कर के पहन ले. इस नुस्खे से आधे घंटे में पाचन शक्ति ठीक हो जाएगी.

Related News