एक ऐसा रहस्य जिसमे समुद्री चट्टानों से बहती है रोशनी

कभी ऐसा समुद्री किनारा देखा है जिसके पास खड़ी चट्टानों से रात के वक़्त नीले रंग की रौशनी बहती है. इन अद्भुत लम्हों को हमारे सामने लाने वाले Trevor Williams और Jonathan Galione नाम के फोटोग्राफर्स हैं. 

इस नीली रौशनी के पीछे का कारण हैं Sea Fireflies, जिनकी चमक पानी और चट्टानों को शानदार बना देती है. तो देखिए उन लम्हों को जिन्हें आपकी आंखों ने शायद ही आज से पहले देखा हो.

 वैसे आपको बता दूं कि इस चट्टान को The Weeping Stones भी कहते हैं. ये रौशनी में और भी अच्छी दिखती है.

Related News